पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | आज गणतंत्र दिवस भी अपराधियों के वारदात से अछूता नहीं रहा. अपराधियों ने जहां एक ओर पटना में दिन-दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है वहीं दूसरी ओर बिहार में प्रेमी युगल सहित तीन की हत्या भी हुई.
पटना के पॉश इलाके में दिनदहाड़े घर में घुसकर लूट
पटना के पाटलिपुत्र थानांतर्गत लोटस अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 301 में रहने वाले चार्टेड अकाउंटेंट आशीष हलदर के घर गणतंत्र दिवस को दोपहर करीब ढाई बजे अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना के वक्त आशीष फ्लैट पर मौजूद नहीं थे लेकिन उनकी पत्नी और घर में काम करने वाली बाई मौजूद थी. घर में घुसने के बाद अपराधियों ने आशीष की पत्नी और उनकी बाई को बंधक बना लिया. करीब 45 मिनट तक फ्लैट के अंदर रहने के बाद अपराधी वहां से 15- 20 लाख से अधिक की ज्वेलरी और 4 लाख कैश और एक लाइसेंसी पिस्टल लूटकर ले गए. बताया जाता है कि अपराधियों की संख्या 4 थी.
शातिर अपराधियों ने लोटस अपार्टमेंट के गॉर्ड के रजिस्टर में अपने डिटेल्स के साथ जो मोबाइल नंबर लिखा वो पटना के सीनियर एसपी का है. घटना की जानकारी मिलते ही आशीष हलदर ने पाटलिपुत्र थाना को इसकी जानकारी दी जिसपर पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. कहा जाता है कि अपराधी फ्लैट के अंदर नकाब लगा कर घुसे थे. पुलिस अपार्टमेंट के बगल में स्थित एक स्कूल में लगे सीसीटीवी से घटना की जानकारी प्राप्त करने पर लगी है. उम्मीद है इससे मामले में कुछ सुराग मिले.
सासाराम और बक्सर में हत्याएं
दूसरी ओर सासाराम में एक युवक व युवती के शव रेल ट्रैक पर पड़े मिले. इसे हत्या का मामला माना जा रहा है. हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. सासाराम के एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक गुरु रजवार 18 वर्ष व मृतका नोखा थाना क्षेत्र के रामपुर गाजी गांव की रहने वाले थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ऑनर किलिंग और सुसाइड दोनों बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों का कहना है कि गुरु रजवार की शादी गत वर्ष हुई थी. इस माह के अंत में उसका गौना (द्विरागमन) होने वाला था.
उधर बक्सर नगर थाना क्षेत्र में पूरा शहर जब गणतंत्र दिवस के उल्लास में डूबा हुआ था, अपराधियों ने सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.