अरुण जेटली का कार्यभार अस्थायी रूप से पीयूष गोयल को

By Nikhil Jan 23, 2019 #aurn jaitley #piyush goyal

नई दिल्ली / पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | प्रधानमंत्री के परामर्श पर भारत के राष्ट्रपति ने अस्वस्थ चल रहे वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली का कार्यभार अस्थायी रूप से पीयूष गोयल को संभालने का निर्देश दिया है. पीयूष गोयल पहले से संभाल रहे अपने मंत्रालय के अतिरिक्त यह जिम्मेदारी संभालेंगे.
इसके अलावा जैसा कि प्रधानमंत्री ने सलाह दी है कि अरुण जेटली जब तक स्वस्थ नहीं होते हैं या जब तक पुनः वित्त मंत्री और कॉरपोरेट मामलों के मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने में समर्थ नहीं हो जाते हैं, तब तक उन्हें बिना पोर्टफोलियो के मंत्री के रूप में नामित किया जाता है.
65 वर्षीय अरुण जेटली कैंसर के इलाज के लिए बीते 13 जुलाई को अमेरिका (न्यूयॉर्क) रवाना हुए थे. बताया जा रहा है कि उनकी वहां एक सर्जरी हो चुकी है. अरुण जेटली की जांघ में सॉफ्ट टिश्यू कैंसर का पता चला है.
ज्ञातव्य है पीयूष गोयल को दूसरी बार वित्त मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है. इसके पहले पिछले साल मई में अरुण जेटली के किडनी ट्रांसप्लांट के समय भी गोयल ने कुछ दिनों तक रेल के साथ वित्त मंत्रालय संभाला था.




By Nikhil

Related Post