गड़हनी (मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट) | जिले के गड़हनी अवस्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बुधवार को अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गड़हनी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तेज बहादुर सुमन व संचालन वार्डेन चंचला कुमारी ने की.
बीडीओ तेज बहादुर ने उपस्थित बच्चियों को स्वच्छता तथा दहेज मुक्त व बाल विवाह न करने की की शपथ दिलवाई. उन्होंने बताया कि बाल विवाह और दहेज दोनों एक सामाजिक अपराध है. वार्डेन चंचला ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि इसी अवसर पर में हमने भी अपने यहाँ बालिका दिवस मनाया. इस अवसर पर बच्चियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया. बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है, दहेज के कारण आज समाज मे बच्चियों का गला घोंट दिया जाती है – ऐसा बताते हुए बच्चियों को इस कार्यक्रम के द्वारा यह संदेश दिया गया कि सभी इसका विरोध करें . इस अवसर पर बीडीओ तेजबहादुर सुमन, वार्डेन चंचला कुमारी, शिक्षिका बैजंती माला, अकाउंटेंट मुकुन्द सिंह सहित गार्ड एवं मेस के लोग मौजूद थे.