सुनैना वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बिहार एकादश

By Nikhil Jan 18, 2019

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | शुक्रवार से प्रारंभ हुई पांचवीं ऑल इंडिया सुनैना वर्मा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले क्वार्टरफाइनल में जीत दर्ज कर बिहार एकादश की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है.बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त इस प्रतियोगिता में आज खेले गए मुकाबले में बिहार एकादश ने मेजबान पुतुल फाउंडेशन एकादश को दो विकेट से पराजित किया. विजेता टीम के विकास यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विशप स्कॉट Boys  हाईस्कूल के चेयरमैन अभिषेक सिंह ने प्रदान किया.

इस प्रतिनिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन गरिमामयी समारोह में मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) आलोक राज, बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की परामर्शी श्रीमती निशा झा, राजीव रंजन प्रसाद, अनु आनंद फाउंडेशन के चेयरमैन विमल कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद गुब्बारा उड़ा कर किया. सभी अतिथियों ने स्व. सुनैना वर्मा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया. इस मौके पर सभी का स्वागत संयोजक विवेक राणा ने और धन्यवाद व्यक्त मनीष वर्मा ने किया। इस मौके पर, ट्रस्टी श्रीमती रश्मि, अजय कुमार सिन्हा इत्यादि मौजूद थे.प्रतियोगिता के पहले मैच में बिहार एकादश के कप्तान बाबुल ने टॉस जीत कर पुतुल फाउंडेशन एकादश को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया. इस न्योते को स्वीकार करते हुए पुतुल फाउंडेशन के बल्लेबाजों ने 40 ओवर में नौ विकेट पर 228 रन बनाये. सर्वाधिक 71 रन असफान खान ने छह चौका व पांच चौका के सहारे बनाये. सरफराज ने 63 रन में दो छक्का व छह चौका लगाया. निशान कुमार ने 51 रन ठोके. कप्तान बासुकीनाथ मात्र 13 रन ही बना सके.जवाब में बैटिंग करने उतरे बिहार एकादश के बल्लेबाजों ने जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य 229 रन आठ विकेट पर 39 ओवर में बना लिये. फलस्वरुप बिहार एकादश ने यह मैच दो विकेट से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. विकास यादव 43 रन बना कर नाबाद रहे. 




संक्षिप्त स्कोर
पुतुल फाउंडेशन एकादश :

40 ओवर में नौ विकेट पर 228 रन,
असफान खान 71 रन,
सरफराज 63 रन,
निशान कुमार 51 रन,
बासुकीनाथ 13 रन,
विवेक कुमार 3/51,
हर्ष विक्रम 2/48,
कमलेश कुमार 1/34,
समर कादरी 1/45,
सचिन सिंह 1/18
बिहार एकादश (विजयी टीम):
39 ओवर में 8 विकेट पर 229 रन

विकास यादव नाबाद 43 रन,
सचिन सिंह 29,
मंगल महरुर 26 रन,
हर्ष विक्रम 23 रन,
कुमार रजनीश 22 रन,
इम्तियाज 2/20,
हिमांशु हरि 2/43,
अुनज 2/67,
सरफराज 1/43,
आतिफ 1/48

By Nikhil

Related Post