आरा (सत्य प्रकाश की रिपोर्ट) | गंगा जगाओ अभियान और जॉ पाल स्कूल आरा के तत्वावधान में कविता लेखन व फ़िल्म मेकिंग की दो दिवसीय कार्यशाला का आज शुभारंभ हुआ. 18-19 जनवरी तक चलने वाला यह कार्यशाला धनुपुरा स्थित जॉ पॉल स्कूल में चलेगी. कार्यशाला में प्रख्यात कवि व लेखक निलय उपाध्याय ने बच्चों को कविता व फ़िल्म लेखन की बारीकियों को सिखाया. कार्यशाला में आये बच्चों ने पहले दिन ही कविताओं के साथ-साथ फ़िल्म की पटकथा भी लिख डाली. कार्यशाला में 50 लड़के-लड़कियां शामिल हुए. इन बच्चों को 7 ग्रुप में बांटा गया. जिनमे एक-एक लीडर भी बनाया गया. सभी ग्रुप ने आपस मे मिलकर कविता और पटकथा लेखन का कार्य पहले सत्र में पूरा किया. इसके बाद कैमरा की बारीकियों को अमन बाबा, अभिनय की बारीकियो को वरिष्ठ रंगकर्मी अजय शाह एवं उस कहानी को फिल्माने के तरीके को चर्चित निर्देशक ओ पी पांडेय ने बच्चों को बताया. वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र सिंह ने फ़िल्म पत्रकारिता के बारीकियों के बारे में बच्चों को बताया. फ़िल्म निर्माण में शूट करने और एडिटिंग में रविकांत, कैमरा मैन के रूप में कन्हैया कुमार ने अपना योगदान दिया.
आज के कार्यशाला में कुल 25 लघु फिल्मो को शूट किया गया जिसमें कविताएं भी शामिल हैं. एक दिन में इतनी संख्या में फ़िल्म व कविताओं को बच्चों द्वारा तैयार कर देख जॉ पॉल स्कूल की निदेशिका मधु सिन्हा व प्राचार्य शम्भूनाथ मिश्रा अचंभित थे. जबकि बच्चों के इस जोश और त्वरित रचनात्मकता को देख निलय उपाध्याय ने कहा कि जिस प्रकार की टीम उनके समक्ष दिख रही है उससे लगता है कि भोजीवुड का विस्तार तो आरा में ही होना चाहिए. इसके लिए अब आगे की रणनीति बनानी होगी. भोजपुर के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि गंगा की दोआब में प्रतिभा की खान है जो हर समय प्रफ्फुलित होते रहे हैं. बाकि बच्चे हुए बच्चों की रचनात्मक लेखन को कल बच्चे प्रशिक्षकों की देखरेख में शूट करेंगे. जिन्हें 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे से अतिथियों व अभिभावकों के समक्ष प्रदर्शित किया जाएगा.