आपदा से बचाव के लिये प्रशिक्षण सम्पन्न

By Nikhil Jan 15, 2019

प्रशिक्षण देते गड़हनी सरपंच लव कुमार प्रसाद

गड़हनी (मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट)। भोजपुर जिले के गड़हनी प्रखंड के सभागार में चल रहे तीन दिवसीय आपदा से बचाव को ले पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कल विधिवत सम्पन्न हुआ. पिछले 12 जनवरी से प्रारंभ पंचायत प्रतिनिधियों को आपदा प्रबंधन के सम्बंध चल रहे प्रशिक्षण में गडहनी के सभी नौ पंचायतो के प्रतिनिधीयो का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर गडहनी पंचायत के सरपंच लव कुमार एवं बराप पंचायत मुखिया अरुण सिंह ने दिया.प्राकृतिक आपदा एवं मानव जनित आपदा के कारणों एवं बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा करते हुए मास्टर ट्रेनर लव कुमार ने बताया कि सांप काटने (सर्पदंश) की स्थिति में भूलकर भी झाडफूँक के चक्कर में नही पड़ना चाहिए और तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचना चाहिए.

प्रशिक्षण में उपस्थित लोग

इसके अलावे भूकंप, बाढ़, वज्रपात(ठनका), लू, शीतलहर जैसी प्राकृतिक आपदा के साथ सड़क दुर्घटना,पानी में डूबने से बचाव,अगलगी एवं भगदड जैसी मानव जनित आपदाओं से बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में बराप, काउप, बगवाँ, हरपुर, ईचरी सहित सभी नौ पंचायतों के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य तथा पंच सदस्यो ने बढचढ कर हिस्सा लिया. समापन में प्रखंड प्रमुख अनिता देवी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया.




By Nikhil

Related Post