आयुष्मान कार्ड के लिए वी०एल०ई० को किया गया ट्रेंड.
आरा,13 जनवरी. जिले के धनुपरा स्थिति बाल कृष्ण अग्रवाल के आवास पर रविवार को जिले भर के सीएससी(वसुधा केंद्र) के संचालक वी०एल०ई० आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता जिला प्रबंधक अतिथि के रूप में स्टेट लेवल के स्वास्थ विभाग के विवेक शुक्ला,राजेश गुप्ता,के साथ डीपीएम भोजपुर हेल्थ सोसाइटी,सीएससी के जिला प्रवंधक तनवीर अहमद,पवन सहित अन्य ने सभी उपस्थित वी०एल०ई० को ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को धरातल पर लाभ देने का लक्ष्य दिया. वही तनवीर अहमद ने कहा कि सभी वी०एल०ई० अपना अपना पंचायत के मुखिया से मिल अधिक लाभ दे.
पवन ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर इस योजना को सफल बनाए.वही वी०एल०ई० के सोसायटी इंचार्ज बी०के० अग्रवाल ने कहा कि अधिक से अधिक काम वैलेट से करे और सरकार का लाभ आम जन तक पहुंचाए. इस मौके पर वी०एल०ई० मनीष कुमार,विनय सिंह,रमीज,एम०एम०जोशी, प्रमेन्द्र कुमार,अंकुर मिश्रा, सहित सैकड़ों उपस्थित थे.
आरा से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट