फुलवारी शरीफ । मकर संक्रांति को लेकर बाजार में प्रचुर मात्रा में दही और दूध की व्यवस्था की गई है.बिहार स्टेट मिल्क को ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड कम्फेड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अधिक दही और दूध की उपलब्धता किया गया गया है । बिहार व झारखंड राज्य के बाजारों में 18287 सुधा के काउंटरों पर मकर संक्रांति को लेकर कम्फेड ने तगड़ा व्यवस्था किया है । राजधानी पटना में बोरिंग रोड चौराहा, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर , जगदेव पथ बेली रोड , पीरबहोर थाना ,दिनकर गोलंबर और गायघाट समेत छह प्रमुख स्थानों पर विशेष काउंटरों से दही और दूध को उपलब्ध कराया जा रहा है । पटना में वर्ष 2018 में कम्फेड ने बिहार व झारखंड में 6 लाख 49 हजार किलोग्राम दही व एक सौ चार लाख लीटर दूध की बिक्री किया था । इस बार उससे अधिक दूध व दही को बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा । सुबह 6:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक 6 उड़न दस्ता सभी काउंटरों की मॉनिटरिंग करेगी । इस बार 16 किलोग्राम के दही के जार 1440 रुपये , 5 किलोग्राम के जार 475 रुपये,2 किलोग्राम के जार 200 रुपये ,एक किलो के जार 105 रुपये,आधा किलोग्राम के पाउच 50 रुपये, 400 ग्राम के कप 45 रुपये 200 ग्राम के कप 25 रुपये 80 ग्राम प्लेन और मिस्टी दही के कप 10 रुपये में उपलब्ध रहेंगे।कम्फेड द्वारा टॉल फ्री नम्बर 18003456199 जारी किया गया है जिसपर सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक किसी भी तरह की दूध व दही से संबंधित जानकारी दी जाएगी । पटना शहर में सभी 121 पूर्ण कालीन दुग्ध मंडप एवं 2700 बिक्री केंद्रों पर सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक पर्याप्त मात्रा में दहेज एवं दूध की उपलब्धता रहेगी।
पटना से अजीत