तो बक्सर का यह लाल भी पायेगा युवा सम्मान !

By om prakash pandey Dec 23, 2018

युवा कुंम्भ में देश भर के 20 युवा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से होंगे सम्मानित

बक्सर,23 दिसम्बर. उतर प्रदेश द्वारा आयोजित युवा कुम्भ में देशभर से चुने गए 20 युवाओं को उतर प्रदेश सरकार सम्मानित करेगी. जिसमे बिहार से बक्सर के छात्र राजनीति और गंगा सफाई अभियान के प्रणेता के रूप में उभरे छात्रशक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी का भी चयन किया गया है. सौरभ हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री भी है.
23 दिसम्बर को लखनऊ में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये बक्सर से सौरभ तिवारी के अलावा, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह, बक्सर युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता राहुल दुबे, ABVP के विवि प्रमुख अनुराग श्रीवास्तव, छात्रशक्ति के विवि महामंत्री जितेश दुबे, संजीव तिवारी समेत अन्य लोग भी गये हैं.




कौन हैं सौरभ ?

सौरभ तिवारी मूलतः छात्र राजनीति में विद्यार्थी परिषद के नेता रहे है. 2011 में विद्यार्थी परिषद से अलग होने के बाद स्वतन्त्र छात्रसंगठन छात्रशक्ति के माध्यम से छात्रहित के आंदोलनों को आगे बढ़ाया था और छात्र मुद्दों को ले राजनीति में बक्सर के सबसे लोकप्रिय छात्रनेता के रूप में उभरे. उसके बाद सौरभ ने गंगा की तटों पर गंदगी देख 2014 से छात्रशक्ति के बैनर तले गंगा सफाई अभियान
हर रविवार, को युवा पुकार, माँ गंगा किनार की शुरुआत कर पूरे तन्मयता से लगातार लगे रहे. 2014 से शुरू हुआ यह सफर आजतक जारी है. हर रविवार गंगा से कचरा निकालने का अनवरत कार्यक्रम सौरभ तिवारी के नेतृत्व में चलाया जाता है.

युवा जिसके पास श्रमदान के लिए पहुंचती है बड़ी हस्तियां

सुनने में आपको आश्चर्य लगे लेकिन हकीकत है कि सौरभ के सफाई अभियान में हस्तियां बन बुलाये आती हैं. जिसमे सांसद विधायक समेत विभिन्न राजनीतिक हस्तियां व प्रशाशनिक पदाधिकारी भी श्रमदान कर चुके है.
आज बक्सर में यह अभियान एक कारवां बन चुका है.
जो बक्सर से निकल कर देश भर में हर रविवार गंगा सफाई अभियान चलाने वाले लोग इस अभियान का अनुकरण कर रहे है. इस अभियान के पांच वर्ष पूरे हो रहे है. सौरभ के इस कार्य से कई जगहों के युवाओं ने प्रेरणा लिया और उनसे मिलने सफाई अभियान के दौरान आरा, पटना, और छपरा से पहुंच चुके हैं. सौरभ के ऊर्जा को देख वे भी ऐसा बनने का संकल्प ले जाते हैं और अपने क्षेत्र के नदी तालाबों की सफाई में अपना योगदान दे लोगों को सफाई के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

पूर्व में भी कई बार हुए हैं सम्मानित
सौरभ तिवारी को पूर्व में उमा भारती, गंगा मंत्री, भारत सरकार, पद्म सीपी ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री, मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार, स्वाति सिंह, समाजिक कल्याण मंत्री, उत्तर प्रदेश, नित्यानंद राय, सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बिहार,मिथिलेश तिवारी, विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, बिहार समेत अनेको संगठन द्वारा सम्मानित किया जा चुका है.

युवा कुंम्भ में उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक, भारत सरकार के माननीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, माननीय मंत्री स्मृति ईरानी, योग गुरु बाबा रामदेव, माननीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह, राठौर, पूर्व भारतीय कप्तान गौतम गंभीर, क्रिकेटर पीयूष चावला, आर पी सिंह, भाजपा सांसद, मनोज तिवारी, अभिनेता रवि किशन, अभिनेता, विवेक ओबेरॉय, फ़िल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, हास्य कलाकार, राजु श्रीवास्तव, विश्व चैंपियन मुक्केबाज विजेंद्र सिंह, ओलोम्पिक स्वर्ण पदक विजेता सुशील सिंह, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा समेत अन्य राजनीतिक व सामाजिक हस्तियां युवा कुंम्भ में सम्मिलित होंगे. जहाँ सौरभ जैसे 20 युवाओं को सम्मानित किया जाएगा.

बक्सर से ओ पी पांडेय और ऋतुराज की रिपोर्ट

Related Post