आरा, जन अधिकार छात्र परिषद द्वारा जाप नेतापर मुकदमा दर्ज कराने के विरोध में डॉ कुमार जितेंद्र का पुतला दहन जिले के विभिन्न भागों में किया गया.
पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार तथा संचालन युवा नेता सनोज यादव ने किया. सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर पुतला दहन का मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ.
पुतला दहन कार्यक्रम में जाप छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा ने कहा कि डॉ कुमार जितेंद्र जो गरीब मरीजों को शोषण करता है, इसी बात को जन अधिकार पार्टी ने गंभीरता से उठाया तो डॉ के द्वारा जाप नेताओ पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज करा दिया है. इसी विरोध मे जाप छात्र परिषद् द्वारा पुतला फूंका गया है. जाप छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष रीतेश कुमार ने कहा कि डॉ के द्वारा किए जा रहे ऐसे हरकतो से जन अधिकार पार्टी डरने वाली नहीं है.ऐसे भ्रष्ट डॉ के खिलाफ लड़ाई चलती रहेगी.
जानकारी हो कि डॉ कुमार जितेंद्र जो मंजू देवी तथा कपिल भगत नामक मरीज का लापरवाही से इलाज तथा आर्थिक शोषण कर रहे थे उसी मुद्दे का विरोध जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया. इसी रोष में आकर हड्डी डॉ कुमार जितेंद्र द्वारा जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबन यादव, जिला अध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, युवा अध्यक्ष रघुपति यादव, और सामाजिक कार्यकर्ता व सुप्रसिद्ध गायक हरिओम जी पर झूठा रंगदारी का मुकदमा किया है.
इसी संदर्भ मे जाप छात्र परिषद् द्वारा पुतला फूंका गया.
पुतला दहन कार्यक्रम मे सनोज यादव, प्रकाश यादव, परवेज आलम, सरवन, रवि, दीपक, दयानंद कुस्वाहा, राजकुमार महतो, मनीष रॉय, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
सरैंया बाज़ार से भी पुतला दहन होने की खबर मिली है जहाँ सुप्रसिद्ध गायक हरिओम व रघुपति के समर्थन में सड़कों पर कलाकारों ने पुतला दहन किया. कलाकारों ने आरोप लगाया कि डॉ कुमार जितेन्द्र ने झूठा आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया है कि गायक रघुपति हरिओम ने हमारे क्लिनिक पर चढ़कर 15 लाख रुपया रंगदारी मांगी है और मारपीट किया है.
सरैया बाजार पर पुतला जलानेवालो में अध्यक्षता कर रहे गायक अंकित सिंह, चंदन सिंह, व्यास विजय यादव, कवि मुन्ना भाई, आशिक अरविंद यादव, पुलुल सिंह, पवन बैंजो, अमित उपाध्याय, परमानंद सागर प्रमुख थे.
पटना नाउ ब्यूरो