प्रमंडलीय आयुक्त ने लिया वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्य का जायजा

By om prakash pandey Dec 21, 2018

आरा, प्रमंडलीय आयुक्त ,पटना,  रॉबर्ट एल चोंग्थु ने निर्वाचन कार्य के तहत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा कृषि भवन सभागार में की.

बैठक में आयुक्त ने स्वच्छ, पारदर्शी एवं शुद्ध मतदाता सूची के निर्माण हेतु सभी राजनीतिक दलों को अपेक्षित एवं सकारात्मक सहयोग देने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी निबंधित राजनीतिक दल प्रत्येक विधानसभा में बूथवार बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर प्रतिवेदन जिला प्रशासन को अविलंब समर्पित करें. साथ ही राजनीतिक दलों को मतदाता सूची की शुद्धता बनाए रखने तथा नाम जोड़ने, नाम हटाने ,संशोधन करने एवं नाम स्थानांतरित करने संबंधी कार्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पश्चात पुन: संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम चलेगा. बैठक में आयुक्त ने राजनीतिक दलों से निर्वाचन के संचालित कार्यों से संबंधित आवश्यक सुझाव ,फीडबैक एवं प्रतिक्रिया की जानकारी प्राप्त की. दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि सुदूर वर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तथा शहर के सार्वजनिक स्थलों पर भी ईवीएम एवं वीवीपैट से वोटिंग संबंधी प्रक्रिया से आम लोगों को भी जागरूक एवं प्रेरित किया जाय क्योंकि आगामी चुनाव ईवीएम एवं वीवीपैट द्वारा संपन्न होगा. इसलिए आम लोगों को ईवीएम एवं वीवीपैट के तकनीकी पहलुओं की जानकारी आवश्यक है. साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतदान केंद्र, मतदाता सूची संबंधी आवश्यक सुझाव प्रदान किए जिसे आयुक्त महोदय ने संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही आयुक्त ने सभी बीएलओ एवं ई आर ओ द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संपन्न कार्यों के अभिलेखों का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सेें लिंगानुपात तथा युवा मतदाता की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया एवं मतदाता सूची से मृत वोटर एवं दोहरी प्रविष्टि वाले वोटर को डिलीट कराने में अपेक्षित सहयोग देने की अपील की. जिलाधिकारी संजीव कुमार ने आगामी चुनाव को लेकर अब तक संपन्न कार्यों की तैयारी से संबंधित बिंदुओं से लोगों को अवगत कराया. आयुक्त ने सभी बीएलओ की बैठक कर उन्हें प्रभावशाली रूप से सक्रिय एवं सहभागी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया. प्रमंडलीय आयुक्त को जिलाधिकारी संजीव कुमार एवं उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा कृषि भवन परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया. बैठक में जिलाधिकारी संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर ,माननीय विधायक गण नवाज आलम, राम बिशुन सिंह लोहिया, सुदामा प्रसाद, प्रभुनाथ राम, बैठक में जिलाधिकारी संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर ,माननीय विधायक गण नवाज आलम, राम बिशुन सिंह लोहिया, सुदामा प्रसाद, प्रभुनाथ राम ,जदयू जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा,अगियाव प्रमुख मुकेश यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह सहित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा निर्वाचन कार्य से जुड़े हुए तमाम अधिकारीगण मौजूद थे.




पटना नाउ ब्यूरो

Related Post