बैंकिंग, निवेश एवं आयकर की जटिलता का समाधान केंद्र

By Nikhil Dec 9, 2018

कोइलवर/भोजपुर (अमोद कुमार की रिपोर्ट) | बैंकिंग, निवेश, आयकर व उद्यमिता के क्षेत्र में काम कर रही NHSE Pvt Ltd, जिसका मुख्यालय दिल्ली में है, की तीसरी शाखा का उद्घाटन आरा शहर के सकड्डी चौक के आरा-पटना मेन रोड में किया गया. आरा एवम बिहार के जाने माने समाजसेवी सन्तोष कुमार (सकड्डी) के कर कमलों द्वारा यह शुभ कार्य का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर आरा शहर के कई गणमान्य व्यक्ति राजकेश्वर सिंह (भूतपूर्व सचिव को आपरेटिव बैंक), राजेन्द्र परिहार (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, टाउन स्कूल, आरा), अवधेश प्रसाद सिंह, जय प्रकाश सिंह, कुंदन सिंह (पूर्व उप प्रमुख कोइलवर), शशिकान्त त्रिपाठी, जनकवि और शिक्षक राजाराम सिंह “प्रियदर्शी”, पंचायत समिति सदस्य ब्रजेश सिंह, रंजन कुमार सिंह, भरत सिंह इत्यादी मौजूद रहे.

NHSE के वरीयअधिकारी हेमंत आनंद ने बताया कि NHSE Pvt Ltd के विस्तार से सकड्डी के निवासियों को रोजगार के कई नए अवसर प्राप्त होंगे. आने वाले छह महीने में दस नई शाखाओं के विस्तार की संभावना जताई जा रही है. अपनी शाखाओं के माध्यम से बैंकिंग व निवेश के साथ-साथ आयकर की जटिलता को भी समाज के हर वर्ग के लिये सरल बनाने का प्रावधान है. बताया जा रहा है कि एक माह के अन्तराल पर बिहार की राजधानी पटना मे 45 दिवसीय लघु कालीन जॉब ओरिएंटेड कोर्स प्रारम्भ किया जाएगा जिसके उपरान्त सफल विद्यार्थियो को जॉब पोस्टिंग दी जाएगी.




By Nikhil

Related Post