पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ (PUSU) की रणभेरी बजते ही विभिन्न छात्र संगठन अपने उम्मीदवारों के समर्थन में अंधाधुँध प्रचार कर रहें हैं. इसी कड़ी में छात्र रासपा ने भी चुनावी मैदान में अपना प्रत्याशी उतारा है. छात्र रासपा समर्थित अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मधुसूदन प्रसाद मुकुल लगातार विभिन्न कॉलेजों एवं विभागों का दौरा कर रहे हैं. पिछले छात्र संघ में मधुसूदन मुकुल बी एन कॉलेज से काउंसिलर बने थे और इस बार सेंट्रल पैनल पर वें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं. छात्र संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मधुसूदन ने बताया कि पटना विवि के विभिन्न कॉलेजों में जनसम्पर्क अभियान कर रहे हैं और छात्र-छात्राओं द्वारा उन्हें सकारात्मक सहयोग मिल रहा है. बीएन काॅलेज के पिछले वर्ष के निर्वाचित काउंसलर और छात्र रासपा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मधुसूदन मुकुल ने बैठक में काॅलेज की मूलभूत सेवाविहीन समस्याओं का जिक्र किया. बीएन काॅलेज की स्थिति बयां करते हुए उन्होंने कहा कि काॅलेज निर्माणाधीन स्थिति में पिछले छह वर्षों सें है. यहां ऐकडेमिक समस्याएं अब भी चिंता का विषय हैं. साथ ही कैंपस में लड़कियों की सुरक्षा का मुद्दा भी अहम है.
छात्र रासपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस सिंह ने दावा किया कि छात्र रासपा विश्विद्यालय के कर्मठ, जुझारू छात्र को मौका दे रही है. छात्र रासपा किसी खास जाती संप्रदाय से ऊपर उठकर शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र को राजनीति में आगे बढ़ा रही है.




By Nikhil

Related Post