मुख्यमंत्री के निर्देश पर आईजीआईएमएस के बढ़े हुए दरों को लिया गया वापस
पूर्व के दरों पर ही मरीजों को उपलब्ध होगी सभी सेवाएँ
पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | शनिवार 27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर आईजीआईएमएस के बढ़े हुए दरों को वापस ले लिया गया. अब फिर से पूर्व के दरों पर ही मरीजों को सभी सेवाएँ उपलब्ध होंगी।
ज्ञातव्य है कि आईजीआईएमएस द्वारा हाल में ही दरों में बढ़ोतरी की गई थी. EDCU की दर बढ़ाकर 2500/- रूपये किया गया था जबकि डिपोजिट के लिए राशि बढ़ाकर 25000/- कर दी गई थी। RED Zone के लिए दर बढ़ाकर 3000/- रुपये किया गया था जबकि डिपोजिट की राशि बढ़ाकर 30,000/- कर दी गई थी. ICU के लिए दर बढ़ाकर 5000/- कर दी गई थी, जबकि डिपोजिट की रकम बढ़ाकर 50000/- कर दी गई थी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के आलोक में नई दरों को वापस ले लिया गया है. अब EDCU की की दर पूर्ववत 750/- ही रहेगा जबकि डिपोजिट 15000/- की रकम लगेगी। उसी तरह RED Zone के लिए 1100/- तथा डिपोजिट 15000/- ही रहेगी तथा ICU के लिए ठमक हेतु पुराना रेट 1100+1800 तथा डिपोजिट 23000/- कर दिया गया है।