समीक्षात्मक बैठक में भूमि सम्बन्धी मामलों की हुई पड़ताल
आरा. ब्रजेश मेहरोत्रा, प्रधान सचिव , राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ,बिहार ,पटना की अध्यक्षता में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षात्मक बैठक कृषि भवन सभागार में की गई. बैठक में अभियान बसेरा, ऑपरेशन दखल देहानी, ऑनलाइन दाखिल खारिज, असर्वेक्षित भूमि तथा विधि मामलों की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया.
तदुपरांत प्रधान सचिव ने सदर अंचल कार्यालय का भ्रमण कर ऑनलाइन दाखिल खारिज की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति का निरीक्षण किया तथा कार्य का जवाबदेही एवं पारदर्शिता के साथ ससमय निष्पादन का निर्देश दिया. ऑपरेशन दखल देहानी की समीक्षा में अवगत कराया गया कि जिला में कुल 27631 पर्चाधारियों की संख्या है जिसमें 1383 पर्चाधारी बेदखल है तथा बिहिया ,तरारी अंचल के कुछ मामले लंबित हैं. प्रधान सचिव ने बेदखल पर्चाधारियों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर दखल कब्जा दिलाने हेतु विधिसम्मत उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
आवेदन निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश
अभियान बसेरा की समीक्षा में पाया गया कि कुल 1496 सर्वेक्षण किया गया है जिसमें 971 वितरित कर दिया गया है तथा 525 को देना शेष है. उन्होंने अभियान बसेरा से संबंधित अभिलेखों का डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया. ऑनलाइन दाखिल खारिज की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई. उन्होंने प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को दाखिल खारिज हेतु प्राप्त आवेदन /निष्पादित आवेदन / लंबित आवेदन की स्थिति की समीक्षा कर कार्य के सुचारू संचालन कराने का निर्देश दिया ।उन्होंने कहा कि ऑनलाइन से प्राप्त आवेदन अंचल में किस अधिकारी अथवा कर्मी के पास अंचलाधिकारी /अंचल निरीक्षक/ अथवा कर्मचारी के पास लंबित है उसे चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कई आवेदकों का जमीन के कागजात में त्रुटि रहने के कारण उनका दाखिल खारिज निष्पादित करने में कठिनाई होती है.
बैठक में कहा गया कि प्रतिमाह अमीन के प्रति दिन के कार्यों की समीक्षा कर उन्हें सक्रिय एवं जवाबदेह बनाएं. साथ ही कहा गया कि दाखिल खारिज के मामलों के निष्पादन में तेजी लाएं अन्यथा कार्य भार बढ़ता जाएगा. बैठक में जिलाधिकारी श्री संजीव कुमार अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र प्रसाद, निदेशक अर्जन, सहायक निदेशक भू अर्जन, परियोजना निदेशक एनएचएआई सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता सभी अंचलाधिकारी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.
पटना नाउ ब्यूरो