स्वास्थ्य केंद्र से गायब कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

By om prakash pandey Oct 25, 2018

कोइलवर. उप विकास आयुक्त, भोजपुर के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोइलवर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में बगैर अवकाश स्वीकृत कराये कर्मचारी अस्पताल से अनुपस्थित पाए गए. सिविल सर्जन, भोजपुर को निर्देश दिया गया कि वे इनसे स्पष्टीकरण प्राप्त कर वांछित कार्रवाई करेंगें. ड्यूटी पर डॉ नवीन कुमार उपस्थित पाए गए. डॉक्टर का रोस्टर बना हुआ था, परन्तु उसे अस्पताल के दृष्टिगोचर स्थान पर प्रदर्शित नहीं किया गया था.




बाद में प्रसूति कक्ष का भी निरीक्षण किया गया. करीब 1 घण्टे पूर्व एक महिला के द्वारा एक बच्चे को जन्म दिया गया था. प्रसव के समय कोई भी महिला डॉक्टर उपलब्ध नहीं थी जबकि दो महिला डॉक्टर वहाँ पदस्थापित हैं. कुल 4-5 कमरों एवं शौचालयों की सफाई के लिये तीन सफाईकर्मी प्रतिनियुक्त हैं, पर सफाई कर्मियों का रोस्टर भी नहीं बना है.  एक्सरे रूम बन्द पाया गया. इस सम्बन्ध में डॉक्टर नवीन के द्वारा बताया गया कि यह सुबह 8 बजे से अपराह्न 01 बजे तक ही यह चलता है, जबकि सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि इसे दो पालियों में सुबह 8 से 12 तथा शाम 4 से 6 बजे तक खोलना है. इस सम्बन्ध में सिविल सर्जन, भोजपुर को पूरे मामलें की जांचोपरांत आउटसोर्सिंग एजेंसी के विरुद्ध वांछित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

कोइलवर से सत्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

Related Post