रबी फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए हुआ वर्कशॉप

By om prakash pandey Oct 14, 2018

आरा. भोजपुर जिले में रबी अभियान, 2018 के अंतर्गत जिला स्तरीय रबी-कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण का आयोजन नागरी प्रचारिणी सभागार में संपन्न हुआ जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया.




आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए रबी कर्मशाला के उपर प्रकाश डालते हुए जिला कृषि पदाधिकारी संजय नाथ तिवारी ने बताया की फसलों की उत्पादकता बढाने के लिए विभिन्न  कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का निर्णय लिया गया है. किसानों को उत्पादन तथा विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विहित अनुदान सुलभता से उपलब्ध कराने एवं व्यापक प्रसार हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं किसान सलाहकारों को फसलों की तकनीकी जानकारी एवं सभी संचालित योजनाओं की जानकारी भी कर्मशाला के माध्यम से दी जा रही है.

इस कार्यक्रम के नोडल संयुक्त निदेशक अभियंत्रण, बिहार, पटना सुधीर कुमार मिश्र ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि कर्मशाला के उपरान्त सभी कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार अपने-अपने प्रखंड में जाकर संचालित योजनाओं एवं तकनीक की जानकारी देंगे. उन्होंने जिला स्तर से संकलित पुस्तक रबी उत्पादन कार्यक्रम एवं अन्य कृषि तकनीकी सहायता पुस्तिकाओं की सराहना की. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ शशि भूषण कुमार ‘शशि’ ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आर सी टेक्नोलॉजी की जानकारी दी. डॉ अनिल कुमार यादव ने रबी फसलों में समेकित कीट व्याधि प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

मुख्य अग्रणी बैंक पी एन बी प्रबंधक द्वारा कृषि पर दिए जाने वाली सहायता एवं के सी सी के बारे में जानकारी दी. जिला पशुपालन पदाधिकारी सिद्धनाथ रॉय ने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम में सहायक निदेशक (उद्यान) एवं सहायक निदेशक (रसायन) ने भी विभागीय एवं तकनीकी पहलुओं से अवगत करवाया. परियोजना निदेशक (आत्मा), भोजपुर ने भी आत्मा योजनाओं की जानकारी दी.

मंच का संचालन करते हुए उप परियोजना निदेशक (आत्मा) राणा राजीव रंजन कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय कर्मशाला के उपरान्त 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सभी प्रखंडों में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं तकनीकी जानकारी वैज्ञानिकों के द्वारा दी जायेगी. कार्यक्रम में सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयकों, किसान सलाहकारों, सहायक तकनीकी प्रबंधकों एवं किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष उपस्थित थे. कार्यक्रम का मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप परियोजना निदेशक (आत्मा) राणा राजीव रंजन कुमार ने किया.

ओ पी पाण्डेय के साथ रवि प्रकाश सूरज की रिपोर्ट 

 

 

Related Post