कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा लखीसराय में बिहार राज्य स्कूली ताइकवांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भोजपुर जिले से कुल मिलकर 17 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया.
सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल के विष्णु तिवारी ने U-17 वर्ग के U-53 kg में स्वर्ण पदक, शशिकांत साह ने U-14 वर्ग के 41 kg से उपर की श्रेणी में कांस्य पदक जीता. वहीँ बी डी पब्लिक स्कूल के आदित्य कुमार ने U-17 वर्ग के 78 kg से उपर के वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. लड़कियों में लक्ष्मी कुमारी ने U-14 वर्ग के 26 kg नीचे की श्रेणी में कांस्य पदक जीता.
सभी खिलाडियों के साथ दल के प्रभारी के रूप में सुशिल कुमारी, रंजन कुमार, चंद्रकांत, राकेश कुमार, सन्नी कुमार पाण्डेय को भेजा गया था. विष्णु तिवारी और आदित्य कुमार को राष्ट्रीय ताइकवांडो, 2018 के लिए चयनित किया गया है. इन खिलाडियों के उज्जवल भविष्य के लिए डॉ विजय कुमार सिंह, खेल पदाधिकारी, संजय कुमार सिंह और अन्य ने अपनी शुभकामनाएं दी.
पटना नाउ ब्यूरो