कोइलवर/भोजपुर
बैंकिंग,निवेश,आयकर व उद्यमिता के क्षेत्र में काम कर रही NHSE Pvt Ltd जिसका मुख्यालय दिल्ली में है. उसकी एक शाखा का उद्घाटन आरा शहर के विजयनगर गौस गंज मे किया गया. आरा एवं बिहार के जाने माने प्रकांड विद्वान राजकेश्वर सिंह , भूतपूर्व सचिव को-ऑपरेटिव बैंक के कर कमलों द्वारा यह शुभ कार्य सम्पन्न हुआ. इस मौके पर आरा शहर के कई गणमान्य व्यक्ति राजेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक, रामकुमार सिंह, रंजीत बहादुर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, विनोद सिंह, राजाराम सिंह “प्रियदर्शी”, रंजय सिंह, पप्पू सिंह, सुनीता सिंह, सागर कुमार , राजीव कुमार सिंह, विनोद कुमार पांडेय सहित और कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे .
NHSE के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर कुमार मनीष ने बताया की NHSE Pvt Ltd के विस्तार से आरा के निवासियों को रोजगार के कई नए अवसर प्राप्त होंगे. आने वाले समय मे दस नई शाखाओं के विस्तार की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि एक माह के अन्तराल पर बिहार की राजधानी पटना मे 30 दिवसीय लघु कालीन जॉब ओरिएटेड कोर्स प्रारम्भ किया जाएगा जिसके शुल्क के लिये NHSE वित्त प्रदान करेगा. बैंकिंग व निवेश के साथ साथ आयकर की जटिलता को भी समाज के हर वर्ग के लिये सरल बनाने का प्रावधान है.
कोइलवर से आमोद कुमार की रिपोर्ट