लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के बदलते राजनीतिक समीकरण

By om prakash pandey Sep 18, 2018

PK ने थामा JDU का दामन तो संतोष पाण्डेय ने थामा रालोसपा(से.) का हाथ

आरा. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बिहार की राजनीति ने करवट बदली है और नेताओं के पार्टी बदलने और नई पार्टी ज्वाइन करने का सिलसिला चल पड़ा है. उधर पटना में चर्चित राजनीतिक स्ट्रेटेजिस्ट PK यानी प्रशांत किशोर ने सीएम नीतिश कुमार की उपस्थिति में जदयू में विधिवत सदस्यता ग्रहण की वहीँ  पूर्व विधायक सुनील पाण्डेय और पूर्व एम एल सी हुलास पाण्डेय के छोटे भाई संतोष पाण्डेय ने सांसद अरुण कुमार की पार्टी रालोसपा(से.) का दामन थाम लिया है. संतोष पाण्डेय को पूर्व पार्षद अमरेन्द्र चौबे ने मौके पर सम्मानित भी किया.




 

क्या संतोष पाण्डेय ने बदला शाहाबाद का  राजनीतिक समीकरण 

पाण्डेय बंधुओं के परिवार का राजनीतिक और सामाजिक दबदबा केवल भोजपुर ही नहीं बल्कि पूरे शाहाबाद में है और जहानाबाद सांसद अरुण कुमार ने जिस तरह अभी हाल में भोजपुर का धुआंधार दौरा किया और कई महत्वपूर्ण लोगों से मिले उससे पूरे शाहाबाद क्षेत्र में नए राजनीतिक समीकरण बनने के आसार नज़र आ रहे हैं. संतोष पाण्डेय के अरुण कुमार के साथ आने से भोजपुर की राजनीति प्रभावित तो जरुर होगी पर इसके दूरगामी परिणाम क्या होंगे यह अभी से बताना मुश्किल है ?

लोकसभा चुनाव अभी थोड़ी दूर है पर इन समीकरणों के बनने-बिगड़ने पर पटना नाउ लगातार नज़रें जमाये हुए है.

 

पटना नाउ के लिए रवि प्रकाश सूरज की रिपोर्ट

Related Post