BPSC ने 63वीं पीटी का रिजल्ट शनिवार को देर शाम घोषित कर दिया. इस परीक्षा में 90 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. जिनमें से कुल 4257 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है.




प्रारंभिक परीक्षा(PT)  का रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें-

http://bpsc.bih.nic.in/Advt/Results-63rd-CCE(Pre).pdf

बिहार लोक सेवा आयोग की 63वीं BPSC संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 1 जुलाई 2018 को हुई थी. 355 पदों के लिए हुई परीक्षा में 4257 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है. जानकारी के मुताबिक मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. हालांकि मुख्य परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है.

इसके साथ ही बीपीएससी ने आंसर की भी जारी कर दिया है. आंसर की देखने के लिए क्लिक करें-

http://bpsc.bih.nic.in/Advt/Final-Answer-Key-General-Studies-63CCE(pre).pdf

63वीं पीटी परीक्षा में जनरल कैटेगरी के लिए इस बार कट ऑफ 96 रहा है जबकि ओबीसी के लिए 84 रहा है.

अन्य के लिए कट ऑफ कुछ इस तरह रहा है.

पिछड़ा वर्ग- 93

अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 88

SC- 84

ST-89

महिला(अनारक्षित)- 86

महिला (ओबीसी)- 73

महिला(अत्यंत पिछड़ा वर्ग)- 77

महिला(पिछड़ा वर्ग)- 84

महिला(अनुसूचित जनजाति)- 78

महिला(अनुसूचित जाति)- 73

पिछड़े वर्गों की महिला- 80

भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानियों के पोता-पोती, नाती-नतिनी- 81

By dnv md

Related Post