पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | रक्षा-बंधन के शुभ अवसर पर रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना स्थित राजधानी वाटिका में आयोजित “बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस समारोह” में शामिल हुये। मुख्यमंत्री ने राजधानी वाटिका स्थित वृक्ष को राखी बांधा। मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि आज के दिन शुरू हुई नई परम्परा में हर कोई वृक्ष को रक्षा सूत्र से बांधें। उन्होंने बताया कि वाटिका में इसके लिए राखी भी उपलब्ध है। बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजधानी वाटिका में वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, शिक्षा मंत्री
कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, प्रबुद्ध नागरिकगण एवं वरीय अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्रायें एवं शिक्षकगण, अभिभावकगण उपस्थित थे।