आरा एवं कारीसाथ के बीच टूटा ट्रैक्शन तार
आरा. शनिवार की रात्रि दानापुर मंडल के आरा तथा कारीसाथ रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक्शन तार टूट जाने के कारण रेल परिचालन बाधित हो गया,जिसके कारण अप एवं डाउन में रेल परिचालन बाधित हो गया. रेल परिचालन बाधित होने से कई महत्वपूर्ण ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हो गई. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि 9 बजकर 50 मिनट पर आरा व कारीसाथ स्टेशन के बीच मिशन स्कूल के समीप ट्रैक्शन तार (ओवरहेड तार) टूटकर गिर गया. इससे रेल परिचालन बाधित हो गया.
सरपट दौडने वाली ट्रेन जहां-तहां खडी हो गयी. रेल परिचालन बाधित होने से 63231 अप सवारी गाड़ी ट्रेन आरा स्टेशन पर खड़ी रही. वहीं डाउन की ओर जाने वाली ट्रेन भी विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही. आरा पैनल रुम में डियूटी कर रहे पदाधिकारी ने बताया कि ट्रैक्शन तार को दुरुस्त करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. जल्दी रेल परिचालन बहाल कर लिया जाएगा.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट