CBI ने खंगाले पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के ठिकाने

By dnv md Aug 17, 2018

पटना समेत कई जगहों पर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड में सीबीआई ने छापेमारी की. मंजू वर्मा के पटना स्थित सरकारी आवास 6 स्टैंड रोड सहित बेगूसराय स्थित कुल पांच ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की.




पटना के अलावा सीबीआई की टीम मंजू वर्मा के कुल 5 ठिकानों पर छापेमारी की. जिसमें बेगूसराय स्थित चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के अंदर आने वाला उनके पैतृक गांव श्रीपुर का घर भी शामिल है. माना जा रहा है कि CBI को मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में मंजू वर्मा के खिलाफ ठोस इनपुट मिला है, जिसके बाद तकरीबन दर्जनभर CBI अधिकारियों की टीम छापेमारी में लगी थी. CBI की इस कार्रवाई से यह बात साफ है ब्रजेश ठाकुर के साथ संबंधों को लेकर मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा CBI के रडार पर है. इधर, ब्रजेश ठाकुर के अखबार प्रातः कमल के पटना और मुजफ्फरपुर स्थित कार्यालय में भी सीबीआई ने छापेमारी की. पटना स्थित प्रात:कमल के दफ्तर से सीबीआई ने भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है.

By dnv md

Related Post