जश्न—ए-आज़ादी की धूम में सराबोर रहा भोजपुर

By om prakash pandey Aug 16, 2018

मुख्य समारोह ऐतिहासिक रमना मैदान में

आरा, आज़ादी की ७२ वीं वर्षगाँठ भोजपुर जिले में उत्साह और उमंग के  साथ मनाई गयी. मुख्य समारोह ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह मैदान  (रमना मैदान) में सम्पन्न हुआ जहाँ प्रशासनिक अधिकारियों, जिले के गणमान्य व्यक्तियों, छात्र-छात्राओं और दर्शकों की भारी उपस्थिति के बीच जिलाधिकारी संजीव कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. इस अवसर पर आरक्षी अधीक्षक अवकाश कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमरेन्द्र पति त्रिपाठी, नगर महापौर श्रीमती प्रियम, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ नंदकिशोर साह, जिला परिषद अध्यक्ष आरती देवी, सिविल सर्जन डॉ जगदीश सिंह समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. झंडोत्तोलन के बाद जिलाधिकारी ने भोजपुर की विकास यात्रा को रेखांकित करते हुए सरकार की उपलब्धियों का विवरण दिया.




इस अवसर पर जनसेवा और अन्य उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिसमें चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए चर्चित युवा चिकित्सक डॉ विकास और डॉ प्रतीक भी शामिल थे.

 

सरकारी कार्यालयों और अन्य संस्थानों में भी हर्षोल्लास के साथ हुआ झंडोत्तोलन

 

जिले के प्रमुख सरकारी कार्यालयों जैसेसमाहरणालय में जिलाधिकारी संजीव कुमार, आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में एसपी अवकाश कुमार, सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. जगदीश सिंह, जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्ष आरती देवी, अनुमंडलाधिकारी कार्यालय में एसडीओ अरुण प्रकाश, एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ पंकज कुमार, नगर थाना में थानाध्यक्ष जेपी सिंह, नवादा थाना में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, मुफ्फसिल थाना में थानाध्यक्ष रविंद्र राम, महिला थाना में थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, यातायात थाना में थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, जेल मंडल में जेल अधीक्षक निरंजन पंडित, रेलवे स्टेशन पर अधीक्षक बीके पाण्डेय, पुलिस क्लब में पुलिस एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार पासवान ने झंडोतोलन किया. जदयू कार्यालय परिसर में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. अगीआंव विधायक प्रभुनाथ प्रसाद ने सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए कार्यकर्ताओं को शपथ दिलवाई.

 

शैक्षणिक संस्थानों में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जैन कॉलेज में प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ओझा, महाराजा कॉलेज में प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार महिला कॉलेज में प्राचार्या आभा सिंह, जगजीवन कॉलेज में प्राचार्य जवाहर लाल, एसबी कॉलेज में प्राचार्य अनिल कुमार सिन्हा तथा  छात्र संघ कार्यालय में विश्वविद्यालय के पीटीआई हृदय प्रकाश गुप्ता ने झंडोतोलन किया. बिरजू महाराज कला आश्रम में प्राचार्या विदुषी बिमला देवी ने झंडोतोलन किया. इस अवसर पर नंदिता ने राग विहाग प्रस्तुत किया और बिमला देवी ने “राग – देश”  प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.

 

जिले के अन्य जगहों पर भी शान से लहरा तिरंगा

जगदीशपुर नगर पंचायत के परिसर में मुख्य पार्षद मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू ने राष्ट्रीय झंडा फहराया. बिहिया स्थित नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद दीपक कुमार, प्रखण्ड कार्यालय में प्रमुख रिंकू सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय में सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिन्हा, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य जेपी पाण्डेय, थाना कार्यालय में थानाध्यक्ष कुंवर प्रसाद गुप्ता,  इंटर कॉलेज बिहिया में प्राचार्य शमीम तथा  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहिया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नन्द किशोर प्रसाद ने झंडा फहराया. शाहपुर थाना परिसर में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजेताओं के बीच शाहपुर थाना अध्यक्ष शंभू कुमार भगत और अन्य अतिथियों द्वारा साइकिल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया.

पटना नाउ ब्यूरो

 

 

 

Related Post