पटना के न्यू एरा पब्लिक स्कूल में गुरुवार को भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विषय वस्तु था स्वतंत्रता दिवस इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य डॉक्टर नीना कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को स्वतंत्रता के लिए देश वासियों द्वारा किए गए बलिदान और अपने देश की गरिमा को बचाकर स्वतंत्र भारत के विकास के लिए हमेशा कार्य करते हुए इसकी आजादी बनाए रखने के लिए काम करना चाहिए.
प्रतियोगिता में नवी से बारहवीं कक्षा तक और 6 से 8 वीं कक्षा के बीच कंपटीशन हुआ. इस प्रतियोगिता में पहला स्थान नवी कक्षा के शशांक मिश्रा को हिंदी भाषण के लिए मिला जबकि अंग्रेजी भाषण के लिए पहला स्थान 12 वीं कक्षा के में हरदीप को मिला वही हिंदी भाषण में दूसरा स्थान 10 वीं कक्षा की नेहा सिन्हा को मिला एक अंग्रेजी भाषण में दसवीं कक्षा की श्वेता और 12वीं कक्षा की सोनाली कुमारी को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान मिला.
पोस्टर प्रतियोगिता में पहला स्थान 3 विद्यार्थियों को मिला संयुक्त रुप से छठी क्लास की गर्मी कुमारी सातवीं के सागर कुमार और आठवीं कक्षा की कुमारी मुस्कान को फर्स्ट प्राइज मिला वही पोस्टर प्रतियोगिता में दूसरा स्थान भी तीन लोगों को संयुक्त रूप से दिया गया इसमें छठी कक्षा की गरिमा सातवीं कक्षा की यशराज और आठवीं कक्षा के अनुज कुमार मिश्रा शामिल हैं.
NKD VERMA