कई जगह रुकी हैं ट्रेनें, मिट्टी भराई का काम हुआ शुरू
ट्रेनों के बदले रूट…
Patna now Exclusive
आरा/गड़हनी. 1अगस्त. आरा- सासाराम रेलवे लाइन पर गड़हनी एवं पीरो के बीच ध्यानी टोला के पिलर संख्या 21/6 समीप रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी खिसकने से ट्रेन का आवागमन बाधित हो गया है. जिले में पहली बारिश में ही सभी इलाकों में जल जमाव हो गया था. लगातार हो रही बारिश ने पानी के इन जमाव का स्तर और लगातार बढ़ा दिया जिसके कारण पानी के तेज बहाव ने रेलवे लाइन पर बिछाई गई गिट्टी और मिट्टी को तेज बहाव में गायब कर दिया.
बरसात के पानी से रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी के कटाव हो जाने से ट्रेनों का आवागमन बाधित हो चुका है. सूत्रों की माने तो आरा-सासाराम रेल खंड पर गडहनी एवं पीरो के बीच ध्यानी टोला के समीप बीती रात बरसात के पानी से रेलवे ट्रैक का निचला भाग बह गया और पटरी वही धस गया जिससे परिचालन ठप है, संयोग अच्छा था कि उस वक्त कोई ट्रेन आने-जाने वाली नहीं थी.
आरा-सासाराम रेलवे रूट पर ट्रेनों की आवागमन कम है वरना जिस तरह से मिट्टी बह गया है अगर इस दौरान ट्रेन वहां से गुजरती तो भारी संख्या में जान माल का नुकसान हो सकता था. गनीमत यह था कि इस दौरान कोई ट्रेन उक्त स्थल से नही गुजरी जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. पीरो-आरा-सासाराम मेमू पैसेंजर आरा- पटना फास्ट-पैसेंजर और आरा में पटना-भभुआ इंटरसिटी खड़ी है. ट्रेन के जहां-तहां खड़ा होने से लोगों में ब्याकुलता का माहौल बना हुआ है आखिर कब तक ट्रेन का परिचालन होगा. वही रेलवे के गड़हनी स्टेशन मास्टर मनोज कुमार ने बताया कि मौके पर वे अभी पहुंचे हैं. पानी की कटाई से बह गई मिट्टी और गिट्टी भराई का कार्य जारी है. इसके भरते ही आवागमन को चालू किया जाएगा.
रेलवे के टीम वहाँ पहुँच चुकी है जो ट्रैक मरम्मती का कार्य करने में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार पटना से सासाराम के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को रेलवे ने गया जक्शंन होकर चलाने का निर्णय लिया है, वही आरा से सासाराम DMU पैसेंजर ट्रेन को पीरो से सासाराम चलाया जा रहा है. तो सासाराम-आरा पटना फ़ास्ट पैसेंजर को गया के रूट से पटना भेजा गया हैं.
गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट