आरा. पूर्व घोषित ट्रेन का चक्का जाम करने को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद के सदस्यों ने आज आरा रेलवे स्टेशन पर जमकर प्रदर्शन किया और छात्रों ने संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया. जिसके कारण दानापुर रेल मंडल के पटना बक्सर रेलखंड पर कई ट्रेनें प्रभावित हो गईं. पार्टी के सदस्यों ने करीब आधा घंटा तक ट्रेन को रोके रखा. इस दौरान सरकार विरोधी नारे लगाए गए. वहीं कुछ देर बाद जीआरपी पुलिस पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे है प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जिसके बाद ट्रेन आवागमन को बहाल किया गया.
बताते चलें कि जन अधिकार छात्र परिषद के सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में रेलवे ट्रैक पर उतरे थे. जाप के छात्र विंग ने विरोध सिर्फ इस बात को लेकर किया था कि जो परीक्षाएं ऑनलाइन ले जा रही है वह छात्र हित में नहीं है. छात्र-छात्राएं के परीक्षा केंद्र रेलवे द्वारा जो दूर दिया गया है वह सरकार ने गलत किया है. संगठन के ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि अगर हमारी बातों को सरकार नहीं मानती है तो इस से भी बड़ा आंदोलन करने पर हमारी पार्टी उतारू और विवश हो जाएगी.
आरा से सत्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट