शहर में आज : प्रेमचन्द खन्ना स्मृति समारोह (दूसरा दिन)

By om prakash pandey Jul 28, 2018

प्रेमचन्द खन्ना स्मृति समारोह के दुसरे दिन २८ जुलाई को कालिदास रंगालय में .०० बजे से ‘इको स्पिरिचुअलिटी’ द्वारा ‘एक्यूप्रेशर द्वारा महिला रोगों का इलाज़’ सम्बन्धी सेमिनार आयोजित किया जाएगा .  इसके बाद ४.०० बजे से पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम होगा जिसमें ‘टाइम मैनेजमेंट’-ममता मेहरोत्रा की पुस्तक का विमोचन और ‘सामयिक परिवेश’ के नये अंक का लोकार्पण तथा ‘सफ़र…जिंदगी की तलाश’ – १२ लेखकों के यात्रा-संस्मरण संग्रह का विमोचन भी किया जाएगा. इसके अलावा रचनाकार सत्यनारायण का सम्मान भी इसी सत्र में आयोजित होगा. ५.३० बजे से कलांगन द्वरा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की जायेगी.

७.०० बजे सायं से ‘मकान’ नाटक का मंचनहोगा.  ‘कला जागरण’ की इस प्रस्तुति की लेखिका ममता मेहरोत्रा हैं और नाट्य रूपांतरण अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा स्वर किया गया है जिसका  निर्देशन सुमन कुमार करेंगे.




                              

Related Post