प्रेमचन्द खन्ना स्मृति समारोह का फोटोग्राफी प्रदर्शनी से हुआ आगाज़

By om prakash pandey Jul 28, 2018

‘सामयिक परिवेश’ और ‘कला जागरण’ द्वरा आयोजित प्रेमचन्द खान स्मृति समारोह का आरम्भ राइज एंड शाइन के सम्यक पाठक और आशुतोष मेहरोत्रा की फोटोग्राफी प्रदर्शनी के साथ हुआ जिसका उद्घाटन पटना आर्ट कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार पाण्डेय ने किया. इस अवसर पर समाजसेवी शम्भू कुमार सिंह, पंकज सिंह, समीर परिमल सहित कई बुद्धिजीवी उपस्थित थे. इसके बाद आयोजित सम्मान समारोह में चर्चित साहित्यकार डॉ सतीश राज पुष्करणा,अवधेश प्रीत,कल्पना भट्ट,डॉ अनित राकेश और सिद्धेश्वर को समानित किया गया.

लघुकथा पाठ सत्र का सञ्चालन ध्रुव कुमार सिंह ने किया जिसमें राकेश सिंह सोनू ने पागल,डॉ कल्याणी कुसुम ने जयपुरिया कम्बल, प्रभात रंजन दानव ने अन्धविश्वास, सीमा रानी ने पुराणी साड़ी सहित २५ कहानियों का पाठ हुआ. इसके बाद कलांगन इंस्टिट्यूट of फिने आर्ट्स के कलाकारों ने गणेश वंदना और नृत्य नाटिका प्रस्तुत की. अंत में रंग गुरुकुल के कलाकारों द्वारा गुंजन कुमार के निर्देशन में ममता मेहरोत्रा की कहानी सीमा पार का मंचन हुआ.




पटना नाउ ब्यूरो की रिपोर्ट

Related Post