2 अगस्त को अमेरिकी लोक कलाकार आरा में गायेंगी ‘भोजपुरी’

By om prakash pandey Jul 24, 2018

आगामी 2 अगस्त को होगा भोजपुरी संस्कार गीत गायन सन्ध्या का आयोजन

भोजपुरी साहित्य को समर्पित संस्था आखर और सर्जना के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 2 अगस्त को नागरी प्रचारिणी सभागार,आरा में भोजपुरी संस्कार-गीत गायन सन्ध्या का आयोजन होने वाला है. इस कार्यक्रम में संयुक्त राज्य अमेरिका से आई भोजपुरी कलाकार स्वस्ति पांडेय प्रस्तुत करेगी. स्वस्ति पांडेय मूल रूप से आरा की निवासी हैं तथा 2003 ई से कैलिफोर्निया, अमेरिका में सपरिवार रह रही हैं. स्वस्ति जी अमेरिका में भोजपुरी माटी की सुगंध अपने गायन के जरिये बिखेरने के लिए चर्चित हैं वे सोमवार को दिल्ली में अपने पति और बच्चों के साथ आ चुकी हैं. फिलहाल वे दिल्ली में हैं. वे 28 जुलाई को दिल्ली में भी भोजपुरी में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. उक्त बातें आखर के वरिष्ठ सदस्य सुनील पांडेय ने पत्रकारों को आयोजन समिति की बैठक में दी. सर्जना के अध्यक्ष संजीव सिन्हा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से भोजपुरी संस्कृति का सम्मान बढ़ेगा तथा अश्लील गीतों के विरोध में चल रहे आंदोलन को बल मिलेगा.





कार्यक्रम के पूर्व स्वस्ति पांडेय प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये मीडियाकर्मियों से भी रूबरू होंगी. आयोजन समिति की बैठक आज सुंदर सदन,पकड़ी में हुई जिसमें आखर के वरिष्ठ सदस्य मनोज दूबे, आलोक सिंह, चन्द्रभूषण पांडेय,आशुतोष पांडेय एवं रवि प्रकाश सूरज थे. सर्जना की ओर से ओम प्रकाश पांडेय,अमन श्रीवास्तव,अरविंद, संजय सिंह एवं रोहित ने अपने विचार रखे. सभी उपस्थित सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय नागरिकों,मीडियाकर्मियों एवं प्रशासन से सहयोग की अपील की.

आरा से राहुल बदलानी की रिपोर्ट

Related Post