रियल एस्टेट कंपनी साया होम्स की आवासीय परियोजना

By Nikhil Jul 21, 2018

पटना (राजेश तिवारी की रिपोर्ट) : दिल्ली/एनसीआर स्थित रियल एस्टेट कंपनी साया होम्स ने शनिवार को होटल पाटलिपुत्रा अशोक में पटनावासियों को अपनी परियोजनाओं का प्रदर्शन करने और राष्ट्रीय राजधानी में निवेश के लिए आमंत्रित कर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया. देश की राजधानी दिल्ली में रियल एस्टेट डेवलपर्स ने कई आवासीय प्रोजेक्ट्स बनाए हैं जो बिहार के लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. कांफ्रेंस के बाद कंपनी ने ‘साया होम्स फेस्टिवल कैंपेन’ आयोजित किया जिसमें लगभग 500 लोगों ने एनसीआर में फ्लैट खरीदने के लिए रुचि दिखाई.
ग्रुप ने अपनी दो परियोजनाओं साया जेनीथ और डिजायर रेजीडेंसी को सफलतापूर्वक घर खरीदारों को उनका घर सौंपने के बाद अपने रेडी टू मूव इन प्रोजेक्ट साया ज़ियोन और लगभग कम्प्लीट होने वाले प्रोजेक्ट साया गोल्ड एवेन्यू के बारे में भी जानकारी दी. हाल ही में कंपनी ने गाजियाबाद के सबसे रिहायसी क्षेत्र में अपनी किफायती लक्जरी आवासीय परियोजना साया एस-क्लास भी लॉन्च की है.
साया ग्रुप की ओर से बताया गया कि निर्माण में बेहतर उत्पादों का उपयोग, समय से फ्लैट्स की डिलीवरी और ग्राहकों की संतुष्टि रियल एस्टेट जगत में उनकी सफलता की कुंजी रही है. कंपनी ने यह भी बताया कि साया होम्स की सभी परियोजनाएं रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेटरी एक्ट) से रजिस्टर्ड हैं और कंपनी के किसी भी प्रोजक्ट में निवेश करने में कोई भी खतरा नहीं है.

साया होम्स के निदेशक मनोज जैन ने कहा, “घर खरीदारों की अधिकतम संख्या बिहार से हैं और उन्होंने हमेशा दिल्ली/एनसीआर में संपत्ति खरीदने के लिए रुचि दिखाई है. हम लोगों को दिल्ली/एनसीआर में भी अपने निवेश को और बढ़ाने के लिए जागरूक करने प्रयास कर रहें हैं. इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य न केवल उन्हें हमारी परियोजनाओं के बारे में जागरूक करना है बल्कि उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में अपना अच्छा और किफायती आवास उपलब्ध कराना भी है.”




By Nikhil

Related Post