EXCLUSIVE : NIOS से D El Ed कर रहे‌ शिक्षकों के लिए जरूरी सूचना

By Nikhil Jul 21, 2018

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | अगर आप भी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान यानी एनआईओएस से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कर रहे हैं तो यह खबर आपके ही काम की है. वर्ष 2017-19 सत्र में पहले तीन पेपर 501, 502, 503 की परीक्षा देने के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए ब्रेकिंग खबर यही है कि उनका रिजल्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच आएगा.

यह भी पढ़ें https://goo.gl/b7noPD




यही नहीं, कई अन्य जानकारियां भी पटना नाउ डॉट कॉम के पास हैं जो हम आज आपको बताने जा रहे हैं. पटना नाउ से एक्सक्लूसिव बातचीत में एनआईओएस के चेयरमैन प्रोफेसर सीबी शर्मा ने कहा कि पहले 3 पेपर की परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद सितंबर महीने में ही 504 और 505 पेपर की परीक्षा ले ली जाएगी और इसके साथ ही सभी वर्कशॉप और क्लासेस फरवरी माह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा मार्च 2019 में सभी पेपर की परीक्षा होगी. अगर कोई अभ्यर्थी अपने पहले प्रयास में असफल हो जाता है और किसी भी पेपर की परीक्षा दूसरी बार देना चाहता है तो मार्च में होने वाली परीक्षा में फिर से शामिल हो सकता है. लेकिन यह याद रहे कि मार्च में आखिरी मौका मिलेगा. उसके बाद इस सत्र के शिक्षकों के लिए आगे कोई मौका नहीं होगा. सी बी शर्मा ने यह भी कहा कि 31 मार्च तक सारी परीक्षाएं पूरी कर ली जाएंगी रिजल्ट भले ही अप्रैल या मई के महीने में आए.

देखें प्रोफेसर ने क्या कहा

 

By Nikhil

Related Post