बिहार विधानमंडल की मानसून सत्र से पहले राजद विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक नेता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर हुई.
तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हुई इस बैठक में अब्दुल बारी सिद्दीकी, तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, रामचंद्र पूर्वे और भाई वीरेंद्र समेत तमाम राजद विधायक मौजूद थे.
इस बैठक में विधानमंडल सत्र के दौरान विपक्ष की रणनीति पर चर्चा हुई. बैठक के बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए सरकार कानून व्यवस्था और शिक्षा, रोजगार समेत तमाम मुद्दों में फैल रही है हाल के दिनों में अपराध चरम पर पहुंच गया है. तेजस्वी ने कहा कि डबल इंजन सरकार का कोई प्रभाव बिहार में नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि तमाम मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरेगा और जवाब देने पर मजबूर करेगा.
पटना से राजेश तिवारी