NIOS से D EL ED कर रहे छात्रों के लिए अहम खबर है. प्रशिक्षण में ढिलाई बरत रहे शिक्षकों के लिए एनआईओएस के चेयरमैन सी बी शर्मा ने साफ कर दिया है कि अनट्रेंड टीचर्स के लिए केन्द्र सरकार की ये महत्वाकांक्षी योजना किसी भी हाल में 31 मार्च 2019 तक पूरी कर ली जाएगी. क्योंकि संसद से पारित आदेश के मुताबिक इस कोर्स को इसी डेट तक पूरा करना है और सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को 31 मार्च 2019 तक ट्रेंड हो जाना है. इस डेट के बाद देश में कोई भी शिक्षक किसी सरकारी या निजी स्कूल में बिना ट्रेनिंग लिए नहीं पढ़ा सकेगा.
पटना नाउ से एक्सक्लूसिव बातचीत में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष चन्द्र भूषण शर्मा ने बताया कि ये एनआईओएस का ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें करीब 15 लाख शिक्षकों को एक साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है. विश्व में ऐसा कोई दूसरा उदाहरण नहीं है. शिक्षकों को याद रखना है कि उन्हें परीक्षा देने का अवसर फिर से जरूर मिलेगा, लेकिन 31 मार्च तक ही. इस डेट तक जो शिक्षक अपना प्रशिक्षण पूरा नहीं कर पाए, उन्हें फिर मौका नहीं मिलेगा.
पटना से राजेश तिवारी
देखें विडियो