‘सूचना अधिकार मंच’ बन गया ‘सूचना व लोक शिकायत निवारण मंच’

By om prakash pandey Jul 15, 2018

लोगों को जागरूक करने के लिए मंच ने कसी कमर

सितंबर महीने में चलेगा सदस्यता अभियान




आरा, 15 जुलाई. सूचना का अधिकार एवं लोक शिकायत निवारण मंच शाहाबाद प्रक्षेत्र की बैठक JP मंच पर की गई. जिसकी अध्यक्षता शाहाबाद प्रक्षेत्र के अध्यक्ष सुनील पाठक एवं संचालन महासचिव संतोष सिंह यादव ने किया. बैठक में अतिथि के रुप में मंच के संरक्षक अभय विश्वास भट्ट एवं आरा नगर निगम वार्ड नंबर 45 के पूर्व वार्ड पार्षद अमरेंद्र कुमार चौबे उपस्थित रहे.


बैठक की शुरुआत लोकनायक प्रेरणा स्त्रोत जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. बैठक में भोजपुर जिला कमेटी का पुनर्गठन सदस्यता अभियान एवं लोक शिकायत निवारण अधिनियम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर चर्चा की गई.


बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व वार्ड पार्षद अमरेंद्र कुमार ने कहा कि सूचना का अधिकार एवं लोक शिकायत निवारण अधिनियम भ्रष्टाचार को उजागर करने में सहायक है. वर्तमान समय में भी आम जन मानस में इसकी जानकारी का अभाव है इसे लेकर जागरूकता फैलाने हेतु कार्यक्रम चलाने की जरूरत है. वही संरक्षक अभय विश्वास भट्ट ने कहा सूचना का अधिकार मंच को भंग कर अब इसमें लोक शिकायत निवारण को भी जोड़ दिया गया है. अब मंच दोनों अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करेगा इसके लिए प्रथम चरण में जिले के प्रखंड में जागरूकता अभियान चलाएगा. मंच के शाहाबाद क्षेत्र के अध्यक्ष सुनिल पाठक ने कहा कि सदस्यों से विचार विमर्श के बाद नए जिलाध्यक्ष विष्णु सिंह “बड़े” को मनोनीत किया गया है इसके साथ ही संघर्षशील युवा पूर्व निगम पार्षद अमरेंद्र कुमार चौबे को शाहाबाद प्रक्षेत्र के सलाहकार के रूप में एवं पुष्कर दुबे को शाहाबाद प्रक्षेत्र का सचिव एवं राजा बाबू तिवारी को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंच द्वारा सितंबर माह में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय हुआ है.

बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में शाहाबाद प्रक्षेत्र के उपाध्यक्ष गिरधारी सिंह , अंशु सिंह सिग्रीवाल , सूरज सिंह परमार अमन यादव लल्लू यादव , हर्ष राज , आदित्य सिंह , संजय यादव राजेश पाण्डेय, सोनू शर्मा , निशांत सिंह सेंगर , विनीत सिंह भीम कुमार , हिमांशु पाण्डेय, धीरज सिंह , राहुल सिंह , अमलेश कुशवाहा ,पिंन्टु चंद्रवंशी समेत कई लोग उपस्थित थे.

आरा से सत्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

Related Post