पटना (राजेश तिवारी) | आज की डिजिटल तकनीक ने आमलोगों को पहले से कहीं अधिक स्मार्ट व डिजिटल क्षमताओं से परिपूर्ण कर दिया है. लेकिन कई सॉफ्टवेयरों से उभरते खतरों के कारण स्मार्टफोन एवं कंप्यूटर सिस्टम को आये दिनों परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. इनमें से डाटा चोरी एक प्रमुख खतरा है. इन सभी से निजात दिलाने के लिए जर्मनी का एक मशहूर ब्रांड WardWiz ने भारत में अपने पार्टनर WardWiz India Solutions Pvt.Ltd. के माध्यम से अपने प्रोडक्ट/सॉफ्टवेयर को आज बिहार में प्रस्तुत किया. ये सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के साथ-साथ स्मार्टफ़ोन उपभोक्ताओं के लिए काफी उपयोगी है. ये न केवल उपयोगकर्ताओं के डेटा को सुरक्षित रखते है बल्कि उन्हें स्पैम और धोखाधड़ी जैसे गतिविधियों से भी सुरक्षित रखते है.
वार्डविज़ सिर्फ एक एंटी-वायरस ब्रांड नहीं है बल्कि यह वायरस सुरक्षा के साथ साथ सिस्टम के प्रदर्शन को बढ़ाने में भी मदद करता है. वर्तमान में, ब्रांड के पास तीन प्रकार के प्रोडक्ट्स हैं – Basic, Essential और Pro जो उपभोक्ताओं की उपयोगिता के अनुसार बनाएं गए हैं. घरेलू उपयोगकर्ताओं के लिए एक प्रभावी समाधान, WardWiz Basic पैकेज में सभी मौलिक विशेषताएं शामिल हैं जो उपभोक्ताओं के सिस्टम को सुरक्षित रखने में मदद कर सकती हैं. वायरस, वर्म्स, ट्रोजन या रूटकिट से उत्पन्न होने वाले सुरक्षा मुद्दों के अलावा, Basic पैकेज में संपीड़ित फ़ाइल स्कैन, फ़ाइल एन्क्रिप्शन और रजिस्ट्री ऑप्टिमाइज़र जैसी सुविधाएं भी हैं. वार्डविज़ Basic पैकेज की सभी सुविधाओं के साथ, Essential WardWiz एंटीवायरस पैकेज में उन्नत विशेषताएं जैसे ह्युरिस्टिक स्कैन, लाइव अपडेट, रिकवर फाइलें और बहुत कुछ शामिल हैं. तकनीक-समझदार घर के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है. Pro WardWiz पैकेज एक अल्ट्रा-एडवांस्ड पैकेज है जो ई-मेल स्कैन, फ़ोल्डर लॉकर, ऑटो क्लीन संक्रमित फ़ाइलों और Basic व Pro की सभी अन्य विशेषताओं के साथ आता है.
WardWiz के सभी तीन पैकेजों में लाइव चैट सपोर्ट और ई-मेल सपोर्ट उपलब्ध हैं. WardWiz एक व्यापक और सरल प्रोडक्ट है जो सॉफ्टवेयर के ऑपरेशन को मजबूत करता है. WardWiz प्रोडक्ट से युक्त सिस्टम पर सर्फिंग या फ़ाइलों का साझा करना खतरा से मुक्त प्रक्रिया है जो समय और धन दोनों को बचाता है. व्यक्तिगत कंप्यूटर के लिए पूर्ण सुरक्षा में WardWiz, एक परेशानी-रहित, लागत प्रभावी और एक नये तरह का प्रयोग है.
सोमवार 9 जुलाई को WardWiz India Solutions Pvt.Ltd. ने होटल चाणक्य में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जिसमें सीईओ, ग्लोबल इंडिया अभिजीत खोत ने इसके उत्पादों को लांच किया.