जानिए योग दिवस पर कैसे भागेगा तनाव, बहरापन, मधुमेह

By om prakash pandey Jun 20, 2018

वाराणसी, 20 जून. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वाराणसी के पुलिस लाइन में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को योग के जरिये तनाव से मुक्त रहने वाले योगाभ्यास को कराएंगे योगी प्रकाश नाथ योगेश्वर. नाथ सम्प्रदाय के साधक और काल भैरव मंदिर के पुजारी प्रकाश नाथ ने पिछले साल भी योग दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में योगाभ्यास कराया था.

बताते चलें कि दिनभर तेज ध्वनि, धूल और धूप में रहने के कारण प्रदूषण के सबसे गहरे चपेट में ट्रैफिक पुलिस के जवान रहते हैं जिससे उनमें तनाव, बहरापन, मधुमेह और जोड़ो का दर्द विकसित हो जाता है. ट्रैफिक जवानों के इन समस्याओं को योग से दूर करने के तरीकों को योग दिवस पर योगाचार्य बतलायेंगे जिसके नियमित अभ्यास से जीवन को सरल बनाया जा सकता है.




पटना नाउ ब्यूरो की रिपोर्ट

Related Post