पटना के स्कूली बच्चों के लिए बड़ी राहत वाली खबर आई है. डीएम अंकल ने उनकी गर्मी की छुट्टियों में इजाफा कर दिया है. अब आठवीं तक के प्राइवेट और सरकारी स्कूल 20 जून तक बंद कर दिए गए हैं. डीएम कुमार रवि ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि लू और गर्मी को देखते हुए जिले के 8वीं कक्षा तक के विद्यालय 20 जून तक बंद किए गए हैं जबकि 9वीं से 12वीं तक के स्कूल सुबह 6.45 से 11 बजे के बीच ही चलेंगे.
आज पटना का अधिकतम तापमान 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. लू के कारण बच्चों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को देखते हुए पटना जिले के स्कूलों को ये आदेश जारी किया गया है.