पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | 1, अणे मार्ग स्थित ‘नेक संवाद’ में पवित्र रमजान के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोजेदारों को दावत-ए-इफ्तार पर आमंत्रित किया, जिसमें बड़ी संख्या में शुभचिन्तक, रोजेदार एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की. इस अवसर पर इफ्तार के पूर्व हजरत सैयद शाह शमीम मोनमी ने रमजान एवं रोजे की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला और सामूहिक दुआ (प्रार्थना) की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने दुआओं में शामिल होकर राज्य की तरक्की, प्रगति एवं आपसी भाईचारा एवं मोहब्बत के लिये खुदा-ए-ताला से दुआयें की.
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बारी-बारी से तमाम आये अतिथियों एवं रोजेदारों का स्वागत किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि रमजान के पवित्र महीने के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिये हर वर्ष सरकार की तरफ से इफ्तार का आयोजन होता है और उसी परंपरा के अनुरूप आज के दिन भी राज्य सरकार की तरफ से इफ्तार का आयोजन किया गया. नीतीश ने सभी लोगों को अपनी शुभकामनायें दी और यह दुआ मांगी कि समाज में शांति, सद्भाव और प्रेम का माहौल रहे. सब लोग एक दूसरे के प्रति सम्मान का भाव रखें. किसी भी धर्म के मानने वाले हों, सभी धर्मों के प्रति आदर और सम्मान का भाव रखना चाहिये. उन्होंने कहा कि हमलोगों के यहाँ यह एक बहुत अच्छी परंपरा है. रमजान के इस पवित्र महीने में हम यही उम्मीद करते हैं कि सबलोगों की दुआयें कबूल हो और प्रदेश की बहुत अच्छी प्रगति हो, बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति न हो. जिस तरह से मानसून के पहले का एक वातावरण है, आंधी, तूफान, वर्षा और कई प्रकार की स्थितियों को देखते हुये कहीं मानसून की अवधि के संदर्भ में मन में संदेह होने लगता है कि वर्षा में विलम्ब न हो. नीतीश ने कहा कि हम तो यही दुआ करेंगे कि रमजान का यह असर हो कि सूखे की स्थति न हो, बाढ़ की स्थिति न हो और बहुत अच्छे तरीके से बरसात बीते. समाज में भाईचारा, प्रेम, सद्भाव का माहौल रहे, यही सबलोगों की दुआ है.
इस अवसर पर अध्यक्ष बिहार विधानसभा .विजय कुमार चैधरी, उप सभापति बिहार विधान परिषद .हारून रसीद, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय सहित राज्य मंत्रिमण्डल के मंत्रीगण, सांसद वशिष्ट नारायण सिंह, विधायकगण, विधान पार्षदगण, अनेक गणमान्य व्यक्ति, राज्य के वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण, बड़ी संख्या में रोजेदार उपस्थित थे.