Breaking

टीपीएस कॉलेज में जमकर मचा धमाल

टी.पी.एस. काॅलेज, पटना के सेमिनार हाॅल में BCA के छात्र-छात्राओं द्वारा Fresher & Farewell Party  का आयोजन किया गया. इस मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ.
किसने मारी बाजी-
Miss. Fresher- Suman kumari
Miss Farewell- Pooja Gupta
Mr. Fresher- Ujjwal Pathak and Abhyagat Krishna
Mr. Farewell- Krishna Singh Rajput
आयोजन की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यहां विद्धान शिक्षकों की कोई कमी नहीं है. साथ ही व्यवसायिक पाठ्यक्रम की सारी सुविधा उपलब्ध है जिसका छात्र छात्रओं को लाभ उठाना चाहिए.
इस  Fresher & Farewell Party  में डाॅ. कृष्णंदन प्रसाद, डाॅ. रूपम, डाॅ. शशि प्रभा जजों की समिति में शामिल थे. इस अवसर पर  बी.सी.ए. के संयोजक डाॅ. विनोद राय, शिक्षक संध के सचिव डाॅ. श्यामल किशोर आदि शिक्षकों के साथ सैकड़ों छात्र-छात्रा भी उपस्थित थे.

By dnv md

Related Post