पटना बाइपास (NH30) को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कवायद रंग लाती दिख रही है. शुक्रवार को जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर शुरू किया गये अभियान के दौरान बड़ी संख्या में अतिक्रमण करने वाले लोगों को फाइन किया गया.
पटना डीएम कुमार रवि ने बताया कि पटना सिटी अंचल के वार्ड संख्या-61 में बाइपास थाना से सर्विस लेन तक सड़क के दोनों तरफ स्थित अवैध अतिक्रमण को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवम सशस्त्र बल द्वारा हटाया गया है. डीएम ने बताया कि अतिक्रमण करने बाले 14 चौदह व्यक्तियों से 24 हजार 2 सौ रुपये अर्थ दंड की वसूली की गई है. कुमार रवि ने बताया कि बाइपास रोड में अतिक्रमण हटा कर साधु कुमार से 500, विजेन्द कुमार से 500 राजू सैनी से 200, विक्रम कुमार से 500, फूलचंद शर्मा से 1000, शौकत अली से 500, रोहित कुमार से 5000, सुनील यादव से 2000, श्याम बिहारी से 3000, रूदल सिंह से 3000, पारसनाथ सिंह से 3000, शिवनाथ सिंह से 2000, हेरी नाथ सिंह से 2000 और जगदीश सिंह से 1000 रूये वसूले गए.
जुर्माना वसूलने के साथ अतिक्रमण भी हटाया गया है. बता दें कि बाइपास पर आए दिन लगते जाम और दुर्घटना को देखते हुए मामले की समीक्षा पटना डीएम ने की थी. जिसमॆं जानकारी मिली कि बाइपास के सर्विस लेन में लोगों ने बड़ी संख्या मॆं अतिक्रमण कर रखा है. इसके बाद डीएम ने कार्यवाइ के निर्देश दिए.
राजेश तिवारी