कलाकार साझा संघ ने निकाला कैंडल मार्च
बीते रविवार को जम्मू-कश्मीर के उरी आंतकियों द्वारा हमले में शहीद भारत के वीर सपूतों को पटना के कलाकारों, रंगकर्मियों व संस्कृतिकर्मियों ने कलाकार साझा संघ के तत्वावधान में गांधी मैदान स्थित कालीदास रंगालय से कारगिल चौक तक कैंडल मार्च कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान संघ ने आंतकी हमले के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि उड़ी सैनिक कैंप पर हमले में शहीद जवानों की शहादत से पूरे देश गुस्सा है. कैंडिल मार्च के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी अमिय चटर्जी, सुरेश कु. हज्जू, मिथिलेश सिंह ने हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद दुश्मनों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है. इसके लिए भारत सरकार ठोस निर्णय ले.
वहीं संघ के सचिव मनीष महिवाल और सह सचिव अर्चना सोनी ने संयुक्तरूप से बताया कि यह हमला देश की राष्ट्रीय एकता पर हमला है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम होगी. इसलिए अब दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब देना जरूरी हो गया है. इससे पहले कालीदास रंगालय कैंडिल मार्च कारगिल चौक पहुंच कर सार्वजनिक सभा में तब्दील हो गई, जहां कई अन्य लोगों ने भी दुश्मनों की कायरतापूर्ण हरकत के लिए अपना रोष जाहिर किया. बाद में मार्च को संगीता रमण, उज्जवला गांगुली, सुबंती बैनर्जी, यशवंत मिश्रा, अदिती सिंह, सुनील बिहारी, कुणाल कुमार, आलोक गुप्ता, सनथ कुमार, कुमार अनुपम, एजाज अहमद और अहमद जमाल ने भी संबोधित किया.