बाबू कुंवर सिंह की वीरगाथा को दर्शाती पेंटिंग्स देखनी हो, तो यहां आइए

By dnv md Apr 15, 2018 #KUNWAR SINGH #painting

अंजनी कुमार सिंह ने किया चित्रकला कार्यशाला का उद्घाटन




बिहार के मुख्‍य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बाबू वीर कुंवर सिंह जी के 160 वें विजयोत्‍सव के अवसर पर रविवार को राजधानी पटना स्थित बिहार म्‍यूजियम के बहुउद्देशीय हॉल में चित्रकला कार्यशाला का उद्घाटन किया। कार्यशाला में कुल 13 कलाकार भाग ले रहे हैं, जिनके द्वारा बनाई गई पेटिंग भोजपुरी के आरा हाउस एवं किला मैदान जगदीशपुर में प्रदर्शित की जायेगी।

सभी पेंटिंग बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरगाथा को दर्शाती है। इस अवसर पर अंजनी कुमार सिंह ने बाबू वीर कुंवर सिंह के संघर्ष गाथा को आज के समय में भी प्रास‍ंगिक बताया और कहा कि एक अंग्रेज इतिहासकार होम्‍स ने कहा है कि तत्‍कालीन समय में अगर बाबू वीर कुंवर सिंह 40 वर्ष की उम्र में होते तो भारत को उसी समय आजादी मिल गई होती है।

पटना से राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post