आगामी 23 से 25 अप्रैल तक बिहार में कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. मौका है विजयोत्सव का. बाबू वीर कुंवर सिंह के 160 वें विजयोत्सव पर 23 अप्रैल से 25 अप्रैल 2018 तक जगदीशपुर, भोजपुर और पटना में आयोजित हो रहे राजकीय समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे. इस अवसर पर 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री द्वारा बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा और बाबू वीर कुंवर सिंह के जीवन एवं उनके अवदान (पराक्रम) पर आधारित (15) टेराकोटा म्यूरल का अनावरण किया जायेगा. ये जानकारी कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने आज पटना में दी.
कला, संस्कृति मंत्री ने कहा कि वीर कुंवर सिंह जयंती काफी धूमधाम से मनाई जायेगी. 23 अप्रैल को किला मैदान, जगदीशपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह की झांकी निकाली जायेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. CM किला मैदान स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह स्मृति संग्रहालय में बाबू वीर कुंवर सिंह के जीवन पर आधारित पेंटिग्स दीर्घा लोकार्पण करेंगे. इसके लिए विजयोत्सव समारोह से पूर्व 15 अप्रैल को बिहार म्यूजियम में पेटिंग कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी.
उन्होंने बताया कि संग्रहालय में मध्यकालीन हथियारों की प्रतिकृति को स्थाई रूप से प्रदर्शित किया जायेगा. साथ ही बाबू वीर कुंवर सिंह से संबंधित दस्तावेजों की प्रतिकृति को भी प्रदर्शित किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि 23 अप्रैल को ही जगदीशपुर के एम डी कार्मेल स्कूल के बगल में मुख्यमंत्री द्वारा सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा खेल कूद प्रतियोगिता जैसे कुश्ती, भाला, तीरंदाजी, कबड्डी, घुड़सवारी आदि का भी शुभारंभ किया जायेगा. खेल स्पार्धाओं में बिहार राज्य कबड्डी, कुश्ती और तीरांदाजी संघ के माध्यम से प्रमंडलस्तरीय टीमों का गठन करते हुए सहभागिता सुनिश्चित करायी जा रही है.
कला, संस्कृति मंत्री ने बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में शाहाबाद क्षेत्र के चारों जिले रोहतास, बक्सर, भोजपुर और कैमूर में बच्चों के बीच चित्रकला, सामान्य ज्ञान और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा. वहीं, 23 अप्रैल को संध्या साढ़े पांच बजे राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में भी मुख्यमंत्री द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा, जो 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगा. वहीं, शाम पौने सात बजे बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क पटना में लेजर शो का शुरूआत भी मुख्यमंत्री करेंगे.
उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अंतिम दिन 25 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह के योगदान को रेखांकित करता हुआ राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन बापू सभागार, सम्राट अशोक कंवेंसन सेंटर, पटना में किया जायेगा, जिसके उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.