NDMC ने आज एक बड़े बदलाव को मंजूरी दे दी. इस बदलाव के तहत अब प्रधानमंत्री निवास का पता बदल गया है. अब तक 7 रेस कोर्स रोड के नाम से प्रचलित प्रधानमंत्री आवास को आज से ‘7 लोक कल्याण मार्ग’ के नाम से जाना जाएगा.
बीजेपी सांसद और NDMC सदस्य मीनाक्षी लेखी ने पहले इसका नाम ‘एकात्म मार्ग’ रखने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन मीटिंग में आकर उन्होंने अपना प्रस्ताव बदला और लोक कल्याण मार्ग रखने का प्रस्ताव रखा. बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीएम केजरीवाल ने इस सड़क का नाम श्री गुरु गोबिंद सिंह मार्ग रखने का प्रस्ताव रखा. लेकिन बहुमत बीजेपी के पक्ष में था इसलिए सर्वसम्मति से इस सड़क का नाम लोक कल्याण मार्ग रखने का फैसला हुआ.
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ‘पहले हमारा प्रस्ताव था कि क्योंकि रेस कोर्स रोड पीएम के लिए आदर्श पता नहीं हो सकता इसलिये इसका नाम बदलकर एकात्म मार्ग किया जाए. लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद लोगों के सुझाव आये और प्रमुख सुझाव था कि पीएम निवास का पता लोक कल्याण मार्ग होना चाहिए तो हमने लोक कल्याण मार्ग रखने का प्रस्ताव रखा.’