भीम सेना से डर गई भोजपुर की पुलिस, बनी मूकदर्शक
आरा, 3 अप्रैल. सुबह 6 बजे से ही संविधान निर्माता बाबा साहब के समर्थकों और उनको समर्थन देने वाली कांग्रेस, राजद, माले, आइसा समेत कई पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने भीम सेना बन मजबूती से शहर के विभिन्न मार्गों समेत रेल का चक्का भी जाम कर दिया.
रेलवे ट्रैक पर महिलाएं भी चक्का जाम करने बैठ गयीं. रेलवे परिसर में मीम सेना समर्थकों ने तोड़फोड़ भी मचाया.
बाईपास और ग्रामीण क्षेत्र में रोड जाम कर लगभग 2 बजे तक आवागमन को बाधित किया गया लेकिन मजेदार बात देखने को यह मिला कि पुलिस केवल मूकदर्शक बन सबकुछ देखती रही.जबकि रेलवे परीक्षार्थियों ने जब इसी आरा स्टेशन पर रेल का चक्का जाम किया था तो लाठी चार्ज से लेकर आंसू गैस तक दागे गए.
लेकिन कल के भारत बंद के दौरान एक भी न तो गिरफ्तारी हुई और ना ही पुलिस ने किसी को उत्पात शांत करने के लिए कहा. बस हाथ पर हाथ धर ड्यूटी बजाते रहे. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दरअसल पुलिस SC/ST के पुराने नियम की वजह से ही कार्रवाई करने से बच रही थी कही वर्दी का जोश उन्ही के लिए खतरा न बन जाये.
आरा से ओ पी पाण्डेय की रिपोर्ट