मुख्यमंत्री से मिले भारत में अमेरिका के राजदूत केनिथ जस्टर
पटना, 25 मार्च 2018. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से, शनिवार को 1, अण्णे मार्ग स्थित कार्यालय कक्ष में, भारत में अमेरिका के राजदूत केनिथ जस्टर (Kenneth Juster) ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से भारत में अमेरिका के राजदूत केनिथ जस्टर की यह शिष्टाचार मुलाकात थी. केनिथ जस्टर के साथ कांसुलेट जेनरल क्रैग हॉल (craig hall), काउंसल फॉर पॉलिटिकल एण्ड इकॉनोमिक अफेयर्स प्रसेनजीत गुप्ता एवं एडवाइजर ग्लोबल अफेयर सौरभ सेन (भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने अमेरिकी राजदूत को बिहार में हो रहे विकास कार्यों, सात निश्च्य योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया. अमेरिकी राजदूत ने बिहार में चल रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की.
अमेरिकी राजदूत ने मढ़ौरा डीजल लोकोमोटिव कारखाना के संदर्भ में भी चर्चा की. मुख्यमंत्री ने भारत में अमेरिका के राजदूत को चम्पारण सत्याग्रह अंगवस्त्र एवं अशोक स्तम्भ प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. अमेरिकी राजदूत ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपहार भेंट किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे.
पटना से निखिल कुमार वर्मा की रिपोर्ट