गड़हनी. जिला प्रशासन तथा पुलिस के अपने अधिकारियों से मिले दिशा निर्देश के बाद चरपोखरी थाना पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है रामनवमी पर्व को लेकर कार्यवाहियां शुरू कर दिया.किसी प्रकार की लापरवाही ना बरते जाए इसको लेकर अपने कनीय अधिकारियों को भी थानेदार लगातार दिशा निर्देश दे रहे हैं.
रामनवमी पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर कल चरपोखरी थाना के गड़हनी पुलिस पिकेट में गड़हनी में होने वाले रामनवमी शोभायात्रा के संदर्भ में शांति समिति का बैठक हुआ. चरपोखरी थानाध्यक्ष विस्वजीत और गड़हनी थानाध्यक्ष शमीम अहमद के साथ गड़हनी अंचलाधिकारी कुंदन कुमार ने संयुक्त रूप से बैठक का संचालन किया.मौके पर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार केशरी महासचिव उपेन्द्र केशरी सचिव चन्दन सोनी कोषाध्यक्ष हरिहर प्रसाद केशरी पूजा प्रभारी दीपांशु कुमार रामबाबू साधु जी, यमुना जी,अशोक केशरी, प्रमोद गुप्ता , श्रीनिवास, अकबर अली, मीरे सर,अली इमाम,सरपंच लव कुमार,मुखिया प्रभारी चन्दन गोस्वामी, अन्तराज कुमार, राहुल कुमार, आशीर्वाद कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित थे,कि महापर्व सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से किया जा सके.
गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट