‘गांधी मैदान में इस बार होगी मुकम्मल व्यवस्था’

By Amit Verma Sep 20, 2016

7c744356-f81b-4edd-b6c2-db18ecf6e4a5

नवरात्र की शुरुआत में अब महज दस दिन रह गए हैं. नवरात्र के बाद रावण वध और उसके तुरंत बाद मुहर्रम  और फिर दीपावली के दौरान विधि व्यवस्था, शांति और सुरक्षा को लेकर पटना कमिश्नर ने समीक्षा बैठक की. इन सभी त्योहारों के महत्व और संवेदनशीलता को देखते हुए पटना कमिश्नर आनंद किशोर ने सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं. खासकर मुहर्रम और दशहरा के बीच एक दिन के अंतर और दोनों के दौरान जुलूस निकलने की संभावना को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. खासकर रात दस बजे के बाद डीजे और लाउडस्पीकर के प्रयोग पर सख्ती से कार्रवाई करने और संबंधित डीजे का सामान जब्त करने का भी निर्देश दिया गया है. सभी एसडीओ और एसडीपीओ को अपने इलाकों में निकलने वाले जुलूस की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश भी कमिश्नर ने दिए हैं.




c3766502-ae6d-4c1d-badf-e1f620c3623c

इसके अलावा मुहर्रम जुलूस और पूजा समितियों के लाइसेंस का रिन्यूअल करने और लाइसेंस देने से पहले पूजा स्थल और जुलूस के मार्ग का सत्यापन कराने के निर्देश भी दिए हैं. नए पूजा पंडालों और नए मुहर्रम जुलूस को लाइसेंस देने के लिए डीएम/एसएसपी की अनुमति जरूरी होगी. बैठक में पटना के जोनल आईजी नैयर हसनैन खां, डीआईजी शालीन, पटना डीएम संजय अग्रवाल. पटना नगर निगम के आयुक्त अभिषेक सिंह, एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी, सिविल सर्जन समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

कुछ अन्य अहम प्वायंट्स-

# पूजा पंडालों को बिजली का कनेक्शन लेना जरूरी

# पेसू 30 सितंबर तक सभी इलाकों में बिजली के ढीले और खराब तारों को बदलेगा

# रावण वध के दौरान गांधी मैदान के हर गेट पर एक दंडाधिकारी मौजूद होगा

# इस दौरान सभी गेटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी

# गांधी मैदान में रावण वध के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति रहेगी

Related Post